सवाईमाधोपुर | उप जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर द्वारा खातेदारी जमीन पर दिए गए स्टे के बावजूद विपक्षी जबरन रास्ते से वाहनों की आवाजाही कर रहा है। इस सम्बन्ध में कुण्डेरा थाने में शिकायत देने के बावजूद गणेशधाम चौकी पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता सुनीता खटीक ने बताया कि मेरी कब्जे काश्त की एवं खातेदारी भूमि राजस्व ग्राम शेरपुर के खसरा नम्बर 265 रकबा 0.03 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 359 रकबा 0.14 हैक्टेयर स्थित है। कुछ लोग खातेदारी जमीन से कब्जा करने की नीयत से जबरन कबाड़े से भरे वाहनों का आवागमन करते हैं। मना करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट पर आमादा होते हैं। जबकि राजस्व रास्ता दूसरा है। मामले में उप जिला कलेक्टर ने स्थगन आदेश जारी कर रखे हैं, इसके बावजूद विपक्षी जबरन कबाड़े से भरे वाहनों को खातेदारी जमीन से निकालता है। मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

By

Leave a Reply

You missed