बूंदी के डाबी में पत्थर चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में करौंदी निवासी 26 वर्षीय आरोपी कालू को पकड़ा गया। घटना 16 जनवरी 2025 की सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है। घूमर होटल के पीछे स्थित स्टॉक से आरोपी कालूलाल अपने मजदूरों के साथ ट्रैक्टर RJ08RB8202 में दाबड़िया भर रहा था। स्टॉक पर सो रहे चौकीदार रघुवीर माली की नींद खुली। उसने देखा कि ट्रॉली में आधे से ज्यादा दाबड़िया भरे जा चुके थे। रोकने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने बताया कि इससे पहले भी उसके स्टॉक से कई बार पत्थर चोरी हो चुके थे। इसी वजह से उसने रघुवीर माली को चौकीदार रखा था। पुलिस ने डाबी थाने में प्रकरण संख्या 12/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन और पुलिस उप अधीक्षक तालेड़ा हेमंत गौतम के सुपरविजन में डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में सउनि परमेश्वर, कानि. रामकरण 448 और कानि. सुरेन्द्र 1104 शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।