whatsapp image 2025 04 05 at 11046 pm 1743916797

एड फिल्म्स, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और म्यूजिक वीडियोज से सिने जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी मॉडल-एक्टर स्नेहा सिद्ध का नया पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘नवी नार’ 15 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में स्नेहा सिद्ध एक्टर-डायरेक्टर पीयूष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगी। राजस्थान के चूरू जिले की मूल निवासी फिलहाल मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय मॉडल -अभिनेत्री स्नेहा सिद्ध ने बताया- उनके आगामी म्यूजिक वीडियो ‘नवी नार’ की शूटिंग चंडीगढ़ की विभिन्न लोकेशनों पर हुई है। प्यार और उदासी भरे मनोभावों को दर्शाते इस म्यूजिक वीडियो को प्रसिद्ध गायक वी.पी. सिंह ने अपनी पुरकशिश आवाज दी है। उल्लेखनीय है कि स्नेहा सिद्ध इस म्यूजिक वीडियो के जरिए प्रोडक्शन में भी डेब्यू कर रही है, जिसका नाम मूनलिट मेलोबीट्स रखा गया है। स्नेहा राजस्थानी म्यूजिक इंडस्ट्री में वीणा म्यूजिक और सोनोटेक के लिए भी काम कर चुकी है।

By

Leave a Reply