विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अजमेर की पानी की समस्या पर सवाल उठाते हुए मंत्री को नसीहत दी। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बीजेपी विधायक अनिता भदेल के अजमेर शहर से जुड़ी पानी की समस्या पर पूछे गए पूरक सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी बीच स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा- मंत्रीजी, अजमेर शहर का मुद्दा है। अभी चार-पांच दिन में पानी आ रहा है, इस समस्या का जल्द समाधान करेंगे तो अजमेर की जनता आपको याद करेगी। स्पीकर की नसीहत पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा- जब से हमारी सरकार आई है, तब से ठीक करने का प्रयास किया है। पुराना सिस्टम चला आ रहा है, पहले 72 घंटे में पानी देने का सिस्टम था, हमने अब 48 घंटे कर दिया है। इस पर स्पीकर ने कहा कि पानी के पंप खराब हो रहे हैं, पाइपलाइन भी रोज टूट रही है। इसका समाधान करवाइए। स्पीकर के पानी की समस्या उठाने पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि स्पीकर ने भी अब साफ कर दिया है कि सरकार पानी देने में विफल है।