Site icon Raj Daily News

स्पोकन इंग्लिश शिविर में 65 बच्चों ने लिया प्रशिक्षण

पाली | कौम खरादियान मेडिकल एंड ऐजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा सेंट केजीएन स्कूल में संचालित 60 दिवसीय स्पोकन इंग्लिश शिविर का समापन समारोह सोसायटी के अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन व गुलाम हुसैन की मौजूदगी में हुआ। सचिव मोहम्मद आसिफ ने बताया कि शिविर में 65 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों द्वारा मंच पर अंग्रेजी भाषा में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर भामाशाहों ने बच्चों को सम्मानित किया। मौलाना मुश्ताक, मौलाना इकबाल, रहीम बख्श व अमीन गौरी ने शिक्षा की महत्ता बताई। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष हाशमी जियाई, रमजान समदानी, इरफान फौजदार, आरिफ नवीन, हुसैन एफएम, अख्तर हुसैन, मोहम्मद दानिश, जकी जिलानी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version