झालावाड़ में स्मार्ट मीटर की स्थापना के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि निगम उपभोक्ताओं की सहमति के बिना स्मार्ट मीटर लगा रहा है। नए मीटर से बिजली के बिल पुराने मीटर की तुलना में अधिक आ रहे हैं। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार प्रभावित हो रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिल की पूरी जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। प्रदर्शनकारियों ने दिन में होने वाली अघोषित बिजली कटौती का भी विरोध किया। उन्होंने स्मार्ट मीटर की स्थापना रोकने और अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी, सेवादल अध्यक्ष नंदसिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम के खिलाफ नारेबाजी की और स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग की।