इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना को ICC टी-20 बैटर्स रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में सेंचुरी लगाने के बाद वे तीसरे नंबर पर पहुंच गईं। 112 रन की पारी खेलने के चलते मंधाना ने करियर बेस्ट 771 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए। स्मृति वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम हैं। टी-20 करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी
इंग्लैंड के खिलाफ शतक मंधाना का टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहला ही शतक था। इसी के साथ वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं। मंधाना मंगलवार रात 11 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ अपना 150वां टी-20 भी खेलेंगी। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। ताहलिया मैक्ग्रा को चौथे पर धकेला
मंधाना ने करियर बेस्ट इनिंग खेलकर बैटर्स रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को चौथे नंबर पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। भारतीय प्लेयर्स में शेफाली वर्मा भी 1 नंबर की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गईं। हरमनप्रीत कौर 12वें नंबर पर हैं। जेमिमा रोड्रिग्ज को 1 स्थान का नुकसान हुआ, वे 15वें नंबर पर पहुंच गईं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 23 गेंद पर 43 रन बनाने वालीं हरलीन देओल की बैटर्स रैंकिंग में वापसी हुईं। वे 86वें नंबर पर पहुंच गईं। दीप्ति और रेणुका को 1-1 स्थान का नुकसान टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ। दीप्ति तीसरे और रेणुका छठे स्थान पर खिसक गईं। पाकिस्तान की सादिया इकबाल टॉप पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गईं। वहीं इंग्लैंड की लौरेन बेल ने चौथा स्थान हासिल कर लिया। ऑलराउंडर्स रैंकिंग में दीप्ति तीसरे नंबर पर
सबसे छोटे फॉर्मेट की टॉप-10 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 1 ही बदलाव हुआ। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन एक स्थान के नुकसान के बाद 11वें नंबर पर पहुंच गईं। उनकी जगह पाकिस्तान की फातिमा सना 10वें नंबर पर पहुंचीं। भारत की दीप्ति शर्मा तीसरे नंबर पर कायम हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज पहले और न्यूजीलैंड की अमीलिया केर दूसरे नंबर पर हैं। ——————— IND Vs ENG से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी, बर्मिंघम टेस्ट में 3 बदलाव कर सकता है भारत भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतर सकती है। एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू होने जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन, ऑलराउंडर शॉर्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को बेंच पर बैठाया जा सकता है। इनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव की वापसी भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…
स्मृति मंधाना ICC टी-20 बैटर्स रैंकिंग में नंबर-3 पर पहुंचीं:इंग्लैंड के खिलाफ शतक का फायदा मिला, वनडे में नंबर-1 पर कायम
