जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाहन चोर के पास से चोरी की 3 स्कूटी, 2 बाइक रिकवर की है। आरोपी स्मैक का आदि है। नशा करने के लिए पहले मोबाइल लूटता था। फिर बाइक चोरी करने लगा। पूछताछ में युवक ने बताया कि नशा करने का शौक आदत बन गया था। इसे पूरा करने के लिए हर काम करने लगा। डीसीपी क्राइम कुंदन कंवरिया ने बताया- सीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चंद को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक इलाके में वाहन चोरी की वारदात करता है। इस पर पुलिस टीम ने रैकी करना शुरू किया। इसी दौरान 9 जून को मालवीय नगर थाने में पीड़ित प्रदीप कुमार जैन ने एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- सेक्टर 4, मालवीय नगर से एक्टिवा चोरी हो गई। इस पर टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस के हाथ आरोपी के फुटेज लगे। इस पर टीम ने दबिश देकर आरोपी शातिर वाहन चोर अभिषेक उर्फ बक्शी को गिरफ्तार किया गया। महेश नगर, प्रताप नगर, बजाज नगर में कर चुका वारदात अभिषेक उर्फ तरूण (25) पुत्र नवलकिशोर निवासी जगतपुरा कच्ची बस्ती पुलिस थाना जवाहर सर्किल जिला जयपुर ने पुलिस पूछताछ में बताया- उसने महेश नगर, प्रताप नगर, बजाज नगर सहित कई इलाकों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं।
स्मैक के नशे ने युवक को बना दिया वाहन चोर:सीएसटी के हैड कांस्टेबल ने वाहन चोर से रिकर किये 5 दोपरिया वाहन,नशे की पूर्ती के लिए करता है वाहन चोरी
