1001437843 1751381542

दौसा की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 3 लाख रुपए कीमत का स्मैक बरामद किया है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत एसपी सागर राणा और डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई की है। थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय के नेतृत्व में जिला विशेष टीम का गठना किया गया था। 7.26 ग्राम स्मैक बरामद पुलिस ने बताया कि रेलवे पुलिया के पास नई मंडी रोड पर कार्रवाई करते हुए संदीप सिंह उर्फ टिल्लू बन्ना को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 10.12 ग्राम स्मैक व बिक्री की रकम 54 हजार 340 रुपए बरामद किए हैं। इसी प्रकार स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे कालूराम रेगर निवासी खटीकान मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। अवैध मादक पदार्थ बिक्री की मिली थी शिकायत पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि वह अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किसे सप्लाई करने वाले थे। दौसा सिटी में हो रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर कई बार पुलिस को शिकायत की गई थी।

Leave a Reply

You missed