चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब दो बजे जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही स्लीपर बस और कंटनेर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 22 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा टिडीयासर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाने से एएआई सुरेश कुमार और रामनिवास मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता रामवीर सिंह राइका, संदीप सिंह भोजासर और जुगराज सामारिया ने 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में 7 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। घायलों को जयपुर लेकर जाते समय सीकर के पास इंदड़ा रूणिया सरसा निवासी भीमसेन (35) की मौत हो गई। जिसका शव सीकर के एसके अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना पर रतनगढ़ डीएसपी अनिल वर्मा भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। रतनगढ़ थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात स्लीपर बस जयपुर से श्रीगंगानगर आ रही थी। टिडियासर टोल नाका से करीब एक किलोमीटर पहले सामने से आ रहे कंटेनर और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में सुरवाला हनुमानगढ़ निवासी पूनम (21), मुकेश (25), निठार भरतपुर निवासी सुरेश (45), हिंडोन करौली निवासी शेखर (19), कोहला हनुमानगढ़ निवासी देवेन्द्र (32), रूपनगर हनुमानगढ़ निवासी जफर हुसैन, मिर्जावाली मेहर हनुमानगढ़ निवासी रीता (30), रावतसर निवासी नन्दकिशोर (50), विनोद (47), मिर्जावाला श्रीगंगानगर निवासी नीतेश नाई (25), वर्षा (08), अनुसूईया (28), विजयवाला गंगानगर निवासी कृष्णलाल (52), डबली खुर्द निवासी भागीराम (42), हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी केतन पंवार (20), पदमपुर निवासी नितीन कुमार (35), मिर्जावाली मेहर निवासी अमित कुमार (30), डबली कला निवासी दीक्षित (19), शिवभगवान (35), गोपाल (45), चूरू निवासी रविन्द्र सिंह और कोटा निवासी भगताराम घायल हो गए। इन घायलों में से सात घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों में इंदड़ा रूणिया सरसा निवासी भीमसेन (35) की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला
हादसे के बाद घायल कंटेनर और स्लीपर बस ड्राइवर गाड़ियों में फंस गए। दोनों घायल ड्राइवरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।