Site icon Raj Daily News

स्लीपर बस ने लोक परिवहन बस को मारी टक्कर, VIDEO:घिसटते हुए डिवाइडर पर चढ़ी, बलवंतपुरा फाटक पर हुआ हादसा

नवलगढ़ में तेज रफ्तार स्लीपर बस ने लोक परिवहन बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद लोक परिवहन बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा बलवंतपुरा फाटक पर मंगलवार सुबह करीब 6ः30 बजे हुआ। पूरा हादसा पास की निजी स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोक परिवहन बस बलवंतपुरा फाटक पर जयपुर की तरफ जाने के लिए मुड़ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार स्लीपर बस ने पीछे से लोक परिवहन बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोक परिवहन बस घिसटते हुए डिवाइडर पर जा चढ़ी। इन फोटोज में देखें हादसा हादसे के समय लोक परिवहन बस में बैठने के लिए सवारियां खड़ी थी। जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। आस-पास के लोगों ने बताया कि लोक परिवहन बस पिलानी से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान बरेली से खाटूश्यामजी जा रही स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्लीपर बस में सवार 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को नवलगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉ. संजीव कालेर ने बताया कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। हादसे में स्लीपर बस के चालक संदीप निवासी चनाना निवासी, इमरान (मुरादाबाद), आकाश और सपना का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों को घटनास्थल से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। मामले को लेकर अब तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है।

Exit mobile version