Site icon Raj Daily News

स्लॉट मिल दो माह बाद का, पुरानी नंबर प्लेट हटवाने के ले रहे 100 रुपए

कोटा | हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाना वाहनधारकों के लिए मुसीबत हो गया। वेबसाइट पर यदि रजिस्ट्रेशन हो जाए तो सितंबर-अक्टूबर की तारीख मिल रही है। तारीख मिलने पर वाहन लेकर डीलर के यहां जाने पर पुरानी नंबर प्लेट हटवाने तक के 60 से 100 रुपए देने पड़ रहे। इधर, प्लेट बदलने वाले एक कर्मचारी धनराज ने बताया कि कई नंबर प्लेट खोलने में वाहन में नुकसान होने का अंदेशा रहता है। इसलिए बाहर से खुलवाने लाने की कहते हैं। रोज करीब 100 वाहनों पर हाई सिक्युरिटी प्लेट लगा रहे हैं। एरोड्रम स्थित दोपहिया वाहनों पर पहुंचे ग्राहकों की आपबीती से जानिए परेशानी… भास्कर लाइव }घंटों चक्कर काटने पड़ रहे { दादाबाड़ी निवासी युनूस खान ने बताया कि वे यहां आए तो पुरानी नंबर प्लेट हटवाने के लिए कहा। नंबर प्लेट हटवाने के लिए घंटों तक घूमते रहे। आखिरकार 60 रुपए देकर नंबर प्लेट हटवाई। {महावीर नगर विस्तार के भवानी सिंह ने बताया कि स्कूटर पर नई नंबर प्लेट लगवाने का स्लॉट मिलने पर शोरूम पर आया। यहां पुरानी नंबर प्लेट हटाने से इनकार कर दिया। शोरूम पर पुरानी नंबर प्लेट हटवाने का नोटिस तक लगा रखा था। मोटर मार्केट में 100 रुपए दिए तब पुरानी प्लेट हटी। { शक्ति नगर निवासी बालकृष्ण गुप्ता ने तो आरटीओ में पूछा कि पुरानी नंबर प्लेट हटवाना आवश्यक है, तो वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। { पास ही अन्य दो पहिया वाहन शोरूम पर आए छावनी निवासी हेमंत ने बताया कि बाइक की पुरानी प्लेट खुलवाकर लाए तब यहां नई नंबर प्लेट लगाई। प्लेट खुलवाने के 80 रुपए देने पड़े। कर्मचारी दौलतराम मीणा का कहना था कि पुरानी प्लेट खुलेगी तभी तो नई प्लेट लगेगी। आरटीओ कहते हैं : गाइड लाइन में यह बात स्पष्ट नहीं आरटीओ दिनेशसिंह सागर का कहना है कि हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगवानी जरूरी है। पुराने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाई जा रही है, लेकिन नोटिफिकेशन में यह कहीं स्पष्ट नहीं है कि पुरानी प्लेट ऑटोमोबाइल डीलर्स ही हटाएगा। अभी असमंजस है। इसका पता करवाएंगे।

Exit mobile version