केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। 50 हजार की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लिग सिटी पुरस्कार के लिए चुना गया है। राजस्थान से यह एकमात्र शहर है, जिसे देश के 15 चुनिंदा शहरों में शामिल किया गया है। 17 जुलाई को दिल्ली में नगर परिषद डूंगरपुर को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। गुजरात सीमा से लगे इस आदिवासी बहुल जिले ने 2018 में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था। तत्कालीन नगर परिषद सभापति केके गुप्ता के नेतृत्व में शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने सहित स्वच्छता के कई मानकों पर काम किया गया। 2019 और 2020 में डूंगरपुर राजस्थान में पहले स्थान पर रहा। 2021 में शहर ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की। दिल्ली के विज्ञान भवन में शहर को ‘इंडियाज क्लीनेस्ट सिटी अवार्ड’ के साथ ‘3 स्टार सिटी’ का पुरस्कार मिला। इस उपलब्धि में नगर परिषद कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और शहरवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में शुरू किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर की यह लगातार पांचवीं सफलता है। स्वच्छता में डूंगरपुर शहर को अब तक मिले पुरस्कार नगर परिषद के सफाई कार्मिकों का बड़ा योगदान
डूंगरपुर शहर की इस उपलब्धि में नगर परिषद की टीम और यहां के सफाई कर्मचारियों का बड़ा योगदान है। जब समूचा शहर सो जाता है, तब 40 सफाई कर्मचारियों का कारवां रात 8 बजे हाथ में झाड़ू लेकर निकलता है। रात 3 बजे तक समूचा शहर चमकाने के बाद ही बैठते हैं। कोहरे की सर्द रात हो या फिर बारिश का मौसम, इनका यह रूटीन 8 साल से एक दिन भी नहीं छूटा। नगर परिषद के सहायक अभियंता लोकेश पाटीदार ने बताया कि नगर परिषद से रोजाना अधिकारियों द्वारा रूट तय किया जाता है। रात के समय में इन रूट सहित प्रमुख मार्ग और चौराहों पर रोज रात के समय में सफाई की जाती है। इसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, गीले और सूखे कचरे का निस्तारण, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने सहित स्वच्छता सर्वेक्षण के अलग-अलग पैरामीटर्स पर काम किया जा रहा है। वहीं समय -समय पर वार्ड और स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि लगातार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय की ओर से 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में सुपर स्वच्छ लीग सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डूंगरपुर शहर अब स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है। शहर की इस उपलब्धि से आने वाले समय में यहां के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। सभापति ने इस उपलब्धि को शहर की जनता को समर्पित किया है।

Leave a Reply