स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें उदयपुर नगर निगम के परिणाम में सुधार हुआ है और देश भर में उदयपुर ने अपनी रैंक 13वीं बनाई है। राज्य में पहले की तरह तीसरा नंबर बरकरार रखा है। सर्वेक्षण में 3 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश के 95 शहरों में उदयपुर की 13वीं रैंक रही। वहीं राज्य के 9 शहरों में से तीसरे नंबर की रैंक मिली है। उदयपुर को कुल 12500 में से 10478 अंक मिले हैं। इनमें मिले 100% स्कोर रहा
डंपिंग साइटों को संभालने, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, आवासीय कॉलोनियों से लेकर बाजारों की सफाई और जलाशयों की सफाई के काम को लेकर उदयपुर को 100 में से 100 नंबर मिले है। 2023 में उदयपुर को 206 रैंक मिली थी इससे पहले हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उदयपुर की देश में 206वीं रैंक थी और राज्य में तीसरा नंबर था। इसमें उदयपुर का जलाशयों की साफ-सफाई में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। पिछली बार उदयपुर की पूर्ण रैंक 1241 थी। सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया
केंद्र सरकार की ओर से देशभर में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत अलग-अलग स्तर पर सर्वे किया गया था। उदयपुर शहर की सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, कचरे का निष्पादन, शौचालय की व्यवस्था और आमजन में सफाई को लेकर जागरूकता प्रमुख आधार थे शहर में झीलों और तालाबों की सफाई पर भी पूरा फोकस रखा गया था। इन्हीं आधार पर केंद्र के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अलग-अलग जिलों को रैंकिंग दी। उदयपुर शहर का रिपोर्ट कार्ड की दो सर्वेक्षण से तुलना जिला कलेक्टर – शहरवासियों के सहयोग से मिली सफलता
उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि उदयपुर को प्रकृति ने अनुपम उपहार दिए हैं, यही वजह है कि पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान रखता है। दुनिया भर से लोग यहां आते हैं। स्वच्छता को लेकर पूरी टीम ने प्रयास किए, शहरवासियों का पूर्ण सहयोग मिला। इससे सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। भविष्य में भी स्वच्छता पर फोकस करते हुए और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। शहरवासियों को निरंतर सहयोग की अपेक्षाओं के साथ बधाई। आयुक्त-नई चुनौतियां के लिए तैयार
नगर निगम के आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि उदयपुर द्वारा अभी तक के किए गए उत्कर्ष प्रदर्शन पर शहर वासियों तथा नगर निगम की पूरी टीम को बधाई। इस सफलता को कायम रखते हुए आगे बढ़ने की नई चुनौतियां भी हैं। हमें अब और अधिक अच्छा करने के लिए तैयार रहना होगा। वर्तमान स्थिति को यथावत जारी रखते हुए हमें भविष्य के लिए तैयारी अभी से आरम्भ करनी होगी। टीम वर्क के साथ पूरा शत प्रतिशत प्रदर्शन कर उदयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में अग्रिम पायदान पर पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए संपादित कार्यों में सहयोग करना होगा। पिछले सालाें के सर्वेक्षण में उदयपुर की परफॉर्मेंस

Leave a Reply