e78f5547 c7c6 43e4 89e6 2c53df75e3e81752760751571 1752762364 NKOF0H

चूरू नगरपरिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नगरपरिषद को राष्ट्रीय स्तर पर 160वां और राज्य स्तर पर सातवां स्थान मिला है। परिषद ने कुल 12500 अंकों में से 8523 अंक प्राप्त किए हैं। चूरू जिले की अन्य नगरपालिकाओं में सुजानगढ़ को राज्य में 43वां, बीदासर को 64वां और छापर को 93वां स्थान मिला है। राजगढ़ 94वें, तारानगर 105वें, सरदारशहर 115वें, रतननगर 126वें, रतनगढ़ 127वें और राजलदेसर 154वें स्थान पर रहे। नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह के अनुसार यह सफलता कई महत्वपूर्ण पहलों का परिणाम है। इनमें घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे का वर्गीकरण और निस्तारण शामिल हैं। आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए गए। जल निकायों और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई पर भी ध्यान दिया गया। राज्य में सीकर और जैसलमेर के बाद चूरू का तीसरा स्थान है। नगरपरिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए विशेष टीमें गठित कीं। आवासीय क्षेत्रों में दैनिक सफाई और व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था की गई। परिषद को ओडीएफ प्लस-प्लस का प्रमाणपत्र मिला है। हालांकि जीएफसी 3 स्टार की श्रेणी में सफलता नहीं मिली। आगामी सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए घर-घर कचरा संग्रहण, स्रोत पर कचरे का वर्गीकरण और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। धरातल पर जीएफसी 3 स्टार हेतु कचरा संग्रहण व प्रोसेसिंग तथा वॉटर प्लस हेतु वेस्ट वॉटर का ट्रीटमेन्ट व रियूज पर विशेष कार्य प्रयास करके आगामी सर्वेक्षण में सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगें। गौरतलब है कि नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह की मेहनत के चलते यह सब हो पाया है। उनके सुपरविजन में नगर परिषद को आज राज्य स्तर पर सातवीं रैंक हासिल हो पाई है। इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगरपरिषद चूरू की राष्ट्रीय स्तर पर 4049 व राज्य स्तर पर 32वीं रैंक प्राप्त की थी।

Leave a Reply