eersd 1720943844 LqyBXo

आजाद हिंद फौज के सिपाही एवं स्वतंत्रता सेनानी शंकरराम गुर्जर की 19वीं पुण्यतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रलावता में मनाई गई। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पौधरोपण किया गया। सेनानी के पुत्र रामरतन गुर्जर एवं पौत्र अजीत सिंह हर्षाना ने उनके द्वारा आजाद हिंद फौज एवं स्वतंत्रता संग्राम के संस्मरणों को युवाओं से साझा किया। शंकरराम गुर्जर का जन्म 1905 एवं निधन वर्ष 2005 में हुआ। वह वर्षों तक निर्विरोध रलावता ग्राम के सरपंच रहे। रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट कन्हैयालाल हर्षाना ने उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश सेवा करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य भगत सिंह बैरवा ने सेनानी के व्यक्तित्व व कृतित्व को अनुकरणीय बताया। रूपाराम, वार्ड पंच मानसिंह गुर्जर एवं महेंद्र नेता ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। परिजनों की ओर से विद्यालय परिवार को पांच कुर्सियां व 10 स्टूडेंट्स ड्रेस दी गई। रलावता गांव के मूल निवासी शंकरराम गुर्जर की पुण्यतिथि पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पण कर उनके त्याग एवं बलिदान को स्मरण किया। इस दौरान जगदीश जागवाले, रामजीलाल नेता, हनुमान सिंह एडवोकेट, प्यार सिंह, कुम्हेर सिंह, अजय सिंह, संजीत सिंह कविया, राजेंद्र कुमार छीपा, अखिलेश शर्मा, पार्वती मीणा, रेणु जैन, रामकिशन मीणा, श्याम बिहारी शर्मा, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, राजकुमारी तिवारी, मीरा देवतवाल, अनीता खटीक, लल्लू प्रसाद शर्मा, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, रोशन लाल मल्होत्रा, हरिमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply