8ecb10e5 0cc4 427f 9cdf 4cc780598b96 1721633362436 wteSvy

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हिंदू मुस्लिम एकता के धार्मिक सौहार्द के प्रतीक टोंक फाटक पुलिया पर स्थित हजरत गट्टे वाले बाबा का उर्स सावन के पहले सोमवार (आज) से विधिवत तरीके से शुरू हो जायेगा। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक टोंक फाटक पुलिया पर स्थित हजरत गट्टे वाले बाबा के सालाना उर्स, मेला इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। आज शाम 5:30 बजे बाबा के झंडे की रस्म चढ़ाई भव्यता के साथ ही उर्स शुरू होगा। मंगलवार को बाबा के आंगन में रात्रि भजन एवं कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहर के मशहूर कव्वाल, भजन गायक कलाकार, शामिल होंगे। बुधवार को दोपहर 4:00 बजे के बाद बाबाको जुलूस के साथ अकीदतमंद (श्रद्धालु) चादर चढ़ाने आएंगे, इस अवसर पर बाबा के आंगन में देश प्रदेश से पधारे सभी साधु संत पीर फकीर बाबा के आंगन में देश दुनिया के अंदर अमन और चैन बना रहे इसके लिए दुआ करेंगे। उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष का ध्यान रखा जायेगा, उसके बाद कव्वालों द्वारा उर्स समापन रंग पढ़ा जायेगा। दरगाह के गद्दीनशीन व सज्जादानशीन की ओर से कुल के छींटे दिए जायेंगे। भोग विलास के बाद लंगर (प्रसादी) का वितरण किया जाएगा।

By

Leave a Reply

You missed