Site icon Raj Daily News

हत्यारे महिपाल पर 25 हजार का इनाम घोषित:शिक्षिका की हत्या के 9 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस अब लोगों से मदद की अपील

सज्जनगढ़ ब्लॉक के में कार्यरत शिक्षिका लीला ताबियार गत 1 जुलाई को की गई हत्या में पुलिस 9 दिन बाद भी नाकाम साबित हो रही हैं । आरोपी महिपाल का अब तक भी कोई पता नहीं चल पाया है। महिपाल के जंगल में छिपे होने की आशंका पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन महिपाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। ऐसे में अब पुलिस ने महिपाल के दो फोटो का पोस्टर जारी किया है। बॉर्डर इलाका होने के कारण एमपी और गुजरात में भी महिपाल के पोस्टर लगवा रहे हैं, ताकि अगर कहीं छिपा होतो उसे लोग पहचान कर पुलिस को सूचना दे। इतना ही नहीं, महिपाल को पकड़वाने में मदद करने पर पुलिस ने अब 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि आरोपी महिपाल को पकड़ने के लिए पोस्टर चस्पा कर रहे हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी पोस्टर जारी किया है। महिपाल के बारे में सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। गौरतलब है कि कलिंजरा में 1 जुलाई को स्कूल जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही शिक्षिका लीला ताबियार की महिपाल ने तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपी गिरफ्तार नहीं होने के कारण मृतका के परिजनों ने भी भय व्याप्त है। जिस कारण वो कई बार सुरक्षा देने की मांग पुलिस से कर चुके हैं। साथ ही कांग्रेस सहित कई संगठन आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से मांग भी कर चुके हैं लेकिन कोई सफलता पुलिस को नहीं मिल रही हैं।

Exit mobile version