Site icon Raj Daily News

हत्या का मामला:खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के आरोप में पिता मामला दर्ज कराया

orig 193 1 1720833504 ufT4DZ

थाना मथुरा गेट में एक व्यक्ति ने यूपी से भरतपुर ससुराल आए अपने पुत्र की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पीडित अशोक कुमार (60) पुत्र शंकरलाल जाति जाटव निवासी अछनेरा जिला आगरा यूपी ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को शाम 6 बजे के करीब उसका पुत्र अविनाश कुमार अपनी बहनों के पास गई हुई अपनी पत्नी रीना को लेने के लिए साडू के पास रसौला मोहल्ला बिजली घर चौराहा भरतपुर आया हुआ था। उनके साली-साडू सीमा व विजय, नीलू व नानक और उसका साला जितेंद्र पुत्र केशव निवासी सैंतरा ने आपराधिक षड़यंत्र रचकर अविनाश को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे अविनाश की मृत्यु हो गई। आरोपियों ने रीना को भी नहीं भेजा।

Exit mobile version