119c77d8 2718 4179 b9e7 99920b8748a01738852830695 1738855261 qEnvPU

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश और हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए प्रयासरत है। मामले में कुल 8-10 लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। मामला 20 जनवरी 2025 का है, जब मुखर्जी कॉलोनी में कुदरत अली (35) पर रात करीब 9 बजे कुछ लोगों ने तलवार, कृपाण और चाकू से हमला कर दिया था। कुदरत अली को बचाने आए उनके चचेरे भाई जुमा खान को भी आरोपियों ने घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल कुदरत अली को पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर किया गया, जहां 2 फरवरी 2025 को उनकी मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में छानबीन की और मानवीय एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी विजय कायथ उर्फ अजय, प्रकाश बिहारी और रविदास को बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया। पुलिस अब घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश और हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए प्रयासरत है। मामले में कुल 8-10 लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है।

By

Leave a Reply