Site icon Raj Daily News

हथकड़ी बांधकर आरोपियों की 2KM तक निकाली परेड:कोर्ट में पेश किया; कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर ​​​​​​दुकानदार पर किया था जानलेवा हमला

आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख बाजार सहित मुख्य मार्गों पर आरोपियों की पैदल परेड निकाली। इस दौरान मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों के हाथों हथकड़ी लगी हुई थी। परेड में आरोपी सिर झुकाकर लड़खड़ाते चलते दिखाई दिए। सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक करीब दो किलोमीटर तक परेड निकाली गई। यह बाड़मेर रेलवे स्टेशन मार्केट, अहिंसा सर्किल, हॉस्पिटल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, यहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि बाड़मेर शहर के नवले की चक्की के पास 4 दिन पहले बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल, धारदार हथियार, लाठी-डंडाें व सरियों से दुकानदार और उसे बचाने आए परिवार के सदस्यों पर हमला कर दहशत फैलाई थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन जनों को बीती रात गिरफ्तार किया। मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- दुकानदार पर जानलेवा हमले करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आज तीन आरोपियों को गांधी चौक से पैदल कोर्ट लेकर पहुंचे, जहां तीनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया। इससे पूर्व पुलिस ने इसी मामले में तीन आरोपियों की गुरुवार को परेड निकाली और उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में कुल 9 आरोपी है, जिनमें एक घायल का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है। लापरवाही बरतने पर एएसआई सस्पेंड एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- 7 जुलाई की रात को हुई बहस बाजी व गाली-गलौच की घटना के बाद एएसआई रतिराम मौके पर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने मामले को हल्के में लिया। दूसरे दिन 8 जुलाई को बदमाशों ने दहशत फैलाने के बाद दुकानदार पर जानलेवा हमला किया। मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई रतिराम को सस्पेंड कर दिया है। कुल 6 आरोपी गिरफ्तार, एक का इलाज जारी त्वरित अनुसंधान सेल एएसपी नाजिम अली व बाड़मेर डीएसपी रमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने रतनसिंह पुत्र वीर सिंह निवासी महाबार को पकड़ा। इसके बाद सरूप सिंह व उसके सहयोगी शैतान सिंह व भाखर सिंह गांव सणाऊ में होने की सूचना मिली। इस पर धोरों में घेराबंदी करते हुए जानलेवा हमले के मास्टर माइंड व हार्डकोर अपराधी सरूपसिंह पुत्र सगतसिंह निवासी परा, भाखरसिंह पुत्र सगतसिंह निवासी सणाऊ को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में आरोपी जगमाल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी जूना पतरासर, करण सिंह पुत्र वेरीसाल सिंह निवासी मरटाला गाला महाबार को गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार है। जबकि एक आरोपी घायल होने से जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती है। परेड के दौरान आरोपियों को हथकड़ी लगाकर बाजार में घुमाया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया- मुख्य आरोपी सरूप सिंह सहित तीन को आज एसीजेएम-2 कोर्ट में पेश किया था। उन्हें चार दिन के लिए पीसी रिमांड पर लिया हैं। वहीं कल पेश किए तीन आरोपियों की रिमांड अवधि दो दिन है। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना और त्वरित अनुसंधान सेल के एएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। सबक सिखाने के लिए किया था हमला पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को सरूप सिंह पुत्र सगतसिह ने अपने भतीजे व अन्य एक युवक ने अंबे किराना स्टोर नवले की चक्की बाड़मेर पर एक 40 रुपए की कोल्ड ड्रिंक की बोतल के साथ प्लास्टिक गिलास देने की मांग की। इस दौरान उनका दुकानदार से विवाद हो गया। हालांकि सरूप सिंह ने दुकानदार मूलाराम को सबक सिखाने के लिए दूसरे दिन 8 जुलाई को दिन के समय प्लानिंग बनाकर अपने साथियों के साथ पहले तो हापों की ढाणी, रोड स्थित एक कमरें में साथियों के एक साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद शाम के समय आरोपी धारदार हथियारों व लाठियां लेकर बाइक से मूलाराम की दुकान पर पहुंचे और हवाई फायरिंग व हमला कर मारपीट की। इसके बाद बाइक से भाग निकले। यह था पूरा मामला दुकानदार मूलाराम पुत्र जानाराम निवासी जय अंबे किराना नवले की चक्की बाड़मेर ने 8 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के अनुसार मूलाराम व उसके परिवार के सदस्य अपनी किराना स्टोर दुकान में बैठे थे। इतने में प्लानिंग बनाकर हाथों में हथियार के साथ सरूप सिंह सहित अन्य बदमाश आए। दुकान पर बैठे लोगों पर हथियारों, लाठियों से हमला कर दिया। इससे पीड़ित पक्ष से दो महिलाएं सहित पांच जने घायल हुए। रीको थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की। हमलावरों में एक युवक भी गंभीर घायल हो गया, जो फिलहाल जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती है। ये भी पढ़ेंः…
कोल्ड ड्रिंक्स की रेट को लेकर किराना व्यापारी पर हमला:दो पक्षों से 5 जने घायल; दुकानदार बोला-20 बार रविंद्र भाटी को फोन किया, नहीं उठाया कोल्ड ड्रिंक बोतल की रेट को लेकर हुए विवाद के बाद आज शाम को करीब 6 बजे लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आए बदमाशों ने किराना की दुकान मालिक सहित उनके भाइयों पर हमला कर दिया। इससे दो महिला सहित चार जने एक पक्ष के घायल हो गए। वही हमला करने आया एक युवक भी गंभीर घायल हो गया।(पढ़िए पूरी खबर)

Exit mobile version