74b072d7 49ad 4bb5 ae8c dbc9a73871cc1744818173514 1744818843 300uSA

हनुमानगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह जब यह ई-मेल जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ, तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा सहित जिले के कई थानों का जाब्ता तत्काल कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा। पुलिस के साथ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) और खुफिया एजेंसियों की टीमों ने भी परिसर की गहन तलाशी ली। करीब दो घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। परिसर की पूरी तरह से जांच के बाद प्रशासन और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, धमकी भरा यह ई-मेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जानकारी जुटाने के लिए साइबर सेल को अलर्ट किया गया है। खुफिया एजेंसियां भी सतर्क होकर संभावित संदिग्धों की तलाश में जुट गई हैं। प्रशासन ने इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कलेक्ट्रेट परिसर और अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

By

Leave a Reply