fbb9233d 6311 425a 92f3 403d2a2d06911748516092883 1748519421 gEekIu

हनुमानगढ़ में एक किसान दंपती की खेत में स्थित ढाणी पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। टाउन पुलिस के मुताबिक, फतेहगढ़ गोदाराबास की रहने वाली सरिता और उनके पति सुरेंद्र कुमार जाट खेत में बनी ढाणी में रहते हैं। घटना के समय गिरदावरी, विनोद, अजय, कशीराम, विक्की, वेदप्रकाश भांभू, रेशम सिंह, पार्वती, विजय और संजय समेत 15 लोग दो गाड़ियों और मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढाणी में पहुंचे। विक्की के पास पिस्तौल थी और बाकी लोगों के हाथों में लाठियां थीं। हमलावरों ने सरिता पर लाठियां बरसाईं। वह किसी तरह जान बचाकर ढाणी से बाहर निकली। उसने अपने पति को फोन किया, जो उस वक्त खेत में पानी लगाने गया था। जब सुरेंद्र ढाणी की तरफ भागकर आया तो विक्की ने पिस्तौल से फायर कर जान से मारने की धमकी दी। हमलावर ढाणी से सोने की अंगूठी, कृषि औजार, चारपाई और अन्य सामान लूटकर ले गए। उन्होंने कमरों को भी नुकसान पहुंचाया और रोशनदान उखाड़ कर ले गए। टाउन पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसआई मोहर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

You missed