Site icon Raj Daily News

हनुमानगढ़ में कृषि भूमि पर कब्जे का विवाद:महिला किसान की फसल नष्ट की, पशु चारा ले गए, जान से मारने की दी धमकी

283081ea ac1a 42d0 96cc f00df9e64d441750157547568 1750159486 jLaqmR

हनुमानगढ़ में एक महिला किसान की कृषि भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। गोगामेड़ी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, रामगढ़ निवासी कृष्णा देवी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कृष्णा देवी ने बताया कि चक 19 डीपीएन में उसकी एक बीघा 5 बिस्वा नहरी कृषि भूमि है। यह जमीन उन्होंने रामप्रताप और नन्दराम से खरीदी थी। इस भूमि पर उन्होंने सिंचाई कुआं लगाया और नियमित रूप से खेती कर रही है। हालांकि, भूमि का इंतकाल अभी तक उनके नाम दर्ज नहीं हुआ है। 11 जून को दोपहर 2 बजे कंवरपाल, कृष्ण, राजपाल, शीशपाल और कमला समेत कुछ अन्य महिलाओं ने उनकी कृषि भूमि में घुसकर बाजरा और मूंग की फसल को नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने खेत में रखी गेहूं और सरसों की तूड़ी भी ले गए। पीड़िता को खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई रतनलाल को सौंपी गई है।

Exit mobile version