हनुमानगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ और आईजी बीकानेर के ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई में पल्लू थानाप्रभारी सुशील कुमार ने मय पुलिस टीम सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर से पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले हरप्रीतसिंह उर्फ हैरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 25 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। वह स्कोडा कार से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने लग्जरी कार को भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में थानाप्रभारी सुशील कुमार,हेड कॉन्स्टेबल बलवान सिंह, कॉन्स्टेबल सुनाक अली,पूनम सिह और चालक सुरेश कुमार शामिल रहे। दूसरी कार्रवाई में फेफाना थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने मय पुलिस टीम हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले संदीप सिंह को 530 ग्राम पोस्त के साथ पकड़ा। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश पर चल रहे सात दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ और सट्टे पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सख्ती से कानून का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।