हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस थाना टाउन के उप-निरीक्षक मोहर सिंह और उनकी टीम ने 12 जुलाई को मेगा हाईवे पर गश्त के दौरान कार्रवाई की। विवेकानंद कॉलेज के सामने रोही 14 केएसपी से चित्तौड़गढ़ निवासी भगवानलाल को पकड़ा। आरोपी के पास से 1 किलो 522 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। आरोपी भगवानलाल (35) धुंवालिया पंचायत तुम्बड़िया, थाना साडास, तहसील गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सदर हनुमानगढ़ के थानाधिकारी अजय कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक मोहर सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल रामकुमार, कॉन्स्टेबल रामनारायण, बंसीलाल, महंगा सिंह और ड्राइवर कुलदीप शामिल थे। पुलिस चौकी शेरगढ़ के रामकुमार, रामनारायण और बंसीलाल की भूमिका विशेष रही।