हनुमानगढ़ में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वार्ड 24 और 27 में जगह-जगह पानी भर गया है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। चुंगी नंबर छह पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने अंडरपास में पानी भर जाने से आवागमन बंद कर दिया गया है। लोगों को ओवरब्रिज के ऊपर से होकर गुजरना पड़ रहा है। सोमवार को अंडरपास के पास के दुकानदारों ने पानी निकासी की खराब व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी पवन मौर्य के अनुसार मात्र आधे घंटे की बारिश में ही शहर डूबने की कगार पर आ जाता है। बाजार में भी पानी भरा हुआ है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से वाहनों को नुकसान हो रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से मानसून के मद्देनजर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में बृजलाल, महेंद्र, इम्तियाज, मंगल, बनवारी लाल, राहुल, किशन, रमेश सिंह, राजेंद्र राणा, अमित गोदारा, लालचंद, रजत कटारिया और संदीप कुमार मौजूद थे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 300 घरों में भरा पानी हनुमानगढ़ में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। नगर परिषद द्वारा पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से कॉलोनी के करीब 300 घरों में बारिश का पानी घुस गया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 1, 2 और 3 में रहने वाले लगभग 800 परिवारों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को कॉलोनीवासी जनप्रतिनिधियों के साथ नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव से मिले और ज्ञापन सौंपा। पूर्व पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया के अनुसार, नई खुन्जा क्षेत्र का पानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होकर मुख्य नाले में जाता है। पहले पानी निकासी के लिए तीन नालों का निर्माण स्वीकृत हुआ था। ये नाले नई खुन्जा से श्रीगंगानगर रोड तक, सामुदायिक केन्द्र से श्रीगंगानगर रोड तक और शिव कुटिया से श्रीगंगानगर रोड तक बनने थे।राजनैतिक दबाव और प्रभावशाली व्यक्तियों के कारण ये निर्माण कार्य रुक गए। हाउसिंग बोर्ड विकास समिति ने पहले भी इस समस्या को लेकर नगर परिषद और प्रशासन को पत्र लिखे, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई।