हनुमानगढ़ जिले में पिछले 9 घंटे से जारी तेज व मध्यम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जलभराव की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासनिक कार्यालयों से लेकर आमजन के घरों तक पानी भर जाने से लोग बेहद परेशान हैं। नगर परिषद के जल निकासी के तमाम दावे इस बारिश में ध्वस्त होते नजर आए। एसपी व कलेक्टर कार्यालय परिसर में भरा कई फीट पानी जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी बारिश की मार से अछूती नहीं रही। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) एवं कलेक्टर कार्यालय परिसर में कई फीट तक पानी भर गया, जिससे वहां आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे अंडरब्रिज हुए जलमग्न, यातायात प्रभावित शहर के विभिन्न रेलवे अंडरब्रिजों में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। कई अंडरपास पूरी तरह से बंद हो गए हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी भयावह शहर से सटे गांव मक्कासर में निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। दर्जनों परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है, किंतु प्रभावित लोगों की संख्या अधिक होने से कार्य गति धीमी प्रतीत हो रही है। मकान की छत गिरने से विधवा महिला की मौत हनुमानगढ़ जंक्शन के 2 केएनजे क्षेत्र में स्थित आईटीआई बस्ती के पीछे रहने वाली विधवा महिला मलकीत कौर (55) के कच्चे मकान की छत भारी बारिश के चलते ढह गई। मलकीत कौर मलबे के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सरकारी कॉलोनियों में भी जलभराव, कर्मचारी बेहाल पीडब्ल्यूडी कॉलोनी सहित कई अन्य सरकारी आवासीय क्षेत्रों में भी कई फीट तक पानी भर गया है। जलभराव के चलते सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने ही आवासों में फंसे हुए हैं। आवश्यक कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।