आरटीआई कार्यकर्ताओं ने वर्तमान में हनुमानगढ़ से चल रही ट्रेनों को श्रीगंगानगर या अन्य जगहों से न चलाए जाने की मांग की। आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सूचना का अधिकार जागृति संस्थान के बैनर तले जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संस्थान के संयोजक रमेश दरगन ने बताया कि पूर्व में हनुमानगढ़ से रोजाना चलने वाली कोटा स्पेशल ट्रेन को अब तीन दिन हनुमानगढ़ और तीन दिन श्रीगंगानगर से कर दिया गया है। जबकि यह ट्रेन हनुमानगढ़ से चलकर काफी इनकम दे रही थी। इस ट्रेन को रोजाना हनुमानगढ़ से चलाना बंद कर तीन दिन श्रीगंगानगर से चलाना इलाके वासियों के लिए नाइंसाफी है। इसके अलावा हनुमानगढ़ से प्रस्तावित लालगढ़-पुरी ट्रेन को हनुमानगढ़ से न चलाकर भी रेलवे विभाग ने क्षेत्र के लोगों का मन तोड़ा है। इसके अलावा भी फायदे वाले रूट हनुमानगढ़ को तोड़कर अन्य जगहों से ट्रेनों का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पुनर्विचार कर पूर्व में हनुमानगढ़ से चल रही ट्रेनों को हनुमानगढ़ से ही चलाया जाए।