हनुमान जयंती के अवसर पर गलता जी के मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त की है। जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आयोजन से जुड़े सभी इंतजामों के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी जयपुर, उत्तर दीपक खटाना को प्रभारी बनाया गया है। नगर निगम के अधिकारियों को परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था करने, फायर ब्रिगेड की मय प्रशिक्षित स्टाफ तैनाती करने, मोबाइल शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं, पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर को भीड़ नियंत्रण करने के लिए अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, हनुमान जयंती आयोजन स्थल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने एवं उनकी जांच करने करने के निर्देश दिए गए हैं। लावारिस वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने के निर्देश वहीं, यातायात पुलिस उपायुक्त को हनुमान जयंती आयोजन के दौरान परिसर में वाहनों की समुचित पार्किंग एवं सुगम यातायात के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने, पार्किंग में लावारिस वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अधिकारियों को आयोजन स्थल पर भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग करवाने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था करवाने, मंदिर परिसर के आस-पास अतिक्रमण हटवाने सहित सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को हनुमान जयंती आयोजन की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार चिकित्सा वाहन उपलब्ध करवाने, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं, अधीक्षण अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को भी संबंधित व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया गया है।