हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को जिलेभर के मंदिरों में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहा। सुबह 7 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कृषि मंडी के पीछे स्थित बालाजी मंदिर और रोकड़िया हनुमान जी मंदिर में विशेष आयोजन हुए। सुबह मंगल ध्वनि के साथ महाआरती की गई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दोपहर में विशाल हवन और यज्ञ संपन्न हुए। श्रद्धालुओं ने हनुमानजी से सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों को फूलों और आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया। हर आयु वर्ग के श्रद्धालुओं ने कार्यक्रमों में भाग लिया। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय भक्त मंडल और युवाओं ने आयोजन की व्यवस्था संभाली। मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों से अधिक भव्य रहा। जिलेभर से श्रद्धालुओं की भागीदारी देखी गई। हनुमान चालीसा पाठ, अखंड रामायण और संगीतमय भजन संध्या से पूरा दिन भक्तिमय माहौल में बीता।
हनुमान जयंती पर जिलेभर में भक्ति का उत्सव:सुबह से रात तक मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सुंदरकांड और महाआरती से गूंजे मंदिर
