Site icon Raj Daily News

हनुमान जयंती पर पाली में निकाली शोभायात्रा:दोनों हाथों से तलवार चला घुड़सवार युवती ने किया शौर्य प्रदर्शन, पुष्प वर्षा कर शहरवासियों ने किया स्वागत

pali17 1744468528 Wvagfj
WhatsAppFacebookTwitterXShare

पाली में शनिवार को भगवान हनुमान की जयंती पर सनातनी सेना की ओर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शहर में निकाली गई। शहर के आदर्श नगर शीतला माता मंदिर से सुबह करीब नौ बजे शोभायात्रा रवाना हुई। जो अम्बेडकर सर्किल, सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पानी दरवाजा, भेरूघाट, गांधी मूर्ति होते हुए गीता सत्संग भवन पहुंच सम्पन्न हुई। रास्ते में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र माछर, मनीष सैन आदि ने पुष्प वर्षा का शोभायात्रा का सर्राफा बाजार में स्वागत किया।
इससे पहले सुबह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा की अगुआई घुड़सवार युवती करते हुए चल रही थी। दोनों हाथों से तलवार चलाते हुए घुड़सवार युवती शौर्य का प्रदर्शन करते हुए चल रही थी। उसके पीछे हाथ में केसरिया ध्वज लहराते हुए बाइक और स्कूटर पर युवा चल रहे थे। जो पूरे रास्ते भगवान हनुमान के जैकारे लगा रहे थे। इसके साथ ही ट्रेक्टर ट्रॉली में बैठी भजन मंडलिया पूरे रास्ते भगवान हनुमान का गुणगान भजनों में करते हुए चल रही थी। उनके पीछे-पीछे टैक्सियों की लम्बी कतार नजर आई। भगवा ध्वज लहराते हुए युवा भगवान हनुमान के जैकारे लगाते हुए माहौल को धर्ममय करते हुए चल रहे थे। शहर के विभिन्न रास्तों से होकर शोभायात्रा गांधी मूर्ति गीता सत्संग भवन पहुंच सम्पन्न हुई। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख भी शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बजरंग दल , विश्व हिंदू परिषद, करनी सेना ,सोमनाथ मंडल ,संस्था ग्रुप ऑफ भगतसिंह , एनिमल रेस्क्यू, बाबा रामदेव युवा संगठन, गौ रक्षा कमांडो फोर्स, ,चामुंडा सेना ,भारत रक्षा मच,गौ रक्षक रेस्क्यू संस्थान पाली, नोएडा बालाजी टीम ,गौ पुत्र सेना, कल्की गौ रक्षा दल , सहित कई संगठन का सहयोग रहा। शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था में सनातनी सेना के हीरसिंह राजपुरोहित, विष्णु रावल, नरपत भाटी , छैलसिंह कुंपावत, घनश्याम जाट, महावीर शेखावत, अर्जुन सिंह चौहान,, नरेश बंजारा , तरुण सोनी, प्रदीप सोलंकी, राजेंद्र सिंह, बगाराम मीणा, विष्णु रबारी, श्याम शर्मा माधुसिंह,तेजाराम, ओम गर्ग, मगराज पादरली ,रतन सिंह, मंगलसिंह, राजेंद्र सिंह आदि जुटे रहे।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version