04292ba8 8a16 492f 9631 113540bd23aa1744452654439 1744453715 6aFCwZ

हनुमानगढ़ में नवरात्रि के समापन एवं हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मां काली इच्छापूर्ण मंदिर प्रांगण में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं को पारंपरिक प्रसाद के रूप में छोले-पूरी एवं हलवे का वितरण किया गया, जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया। मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने मां काली के चरणों में नमन कर अपने जीवन में सुख, समृद्धि एवं मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवरात्रि समापन और हनुमान जयंती के पर्व पर इस भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह भंडारा क्षेत्र की खुशहाली, सुख-शांति और जन-जन की मंगलकामनाओं के लिए समर्पित होता है। माना जाता है कि इच्छापूर्ण मंदिर में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य ही पूर्ण होती है। इसी आस्था के चलते दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ माँ काली के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं।

By

Leave a Reply

You missed