img 20250412 wa0131 1744465893

बांसवाड़ा जिले भर में हनुमान प्रकट उत्सव पर हनुमान मंदिर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। मंदिर में पुजारी के द्वारा विशेष मनोहारी श्रृंगार किया गया। जिले के प्रमुख बोरवट गांव स्थित हनुमान मंदिर ने श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन को पहुंचे। दिन में गर्मी के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही लेकिन शाम होते होते फिर से मंदिरों में दर्शन और भजनों की धूम देखने को मिली। तलवाड़ा कस्बे के अभय हनुमान मंदिर पर भक्तों के द्वारा 1008 मोदक हनुमान चालीसा पाठ के साथ अर्पण किए गए। साथ ही 5 किलो का एक स्पेशल बूंदी का लड्डू बनाकर हनुमान चालीसा के साथ अर्पण किया गया। शाम को भगवान की महाआरती उतारकर प्रसार वितरण किया गया। इस दौरान दिनेश चंद्र त्रिवेदी, विद्याधर त्रिवेदी, सूर्यकांत पंड्या, भुवनेश चंद्रशेखर, मुकेश द्विवेदी, कपिल त्रिवेदी, सुरेश भट्ट,जगदीश व्यास आदि मौजूद रहे। हनुमान मंदिर महेशपुरा में हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया पंडित नीरज पाठक के आचार्यत्व में पूजन व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमें मंदिर पुजारी ने सभी का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह बामनिया व स्थानीय सरपंच दीपा भाई, कमजी भाई, मंगला भगत,फुलजी भाई, मानसिंह भगत, तेजकिरण, रूपचंद, प्रेमचंद, रामचंद्र व सभी ग्रामीण ने धूमधाम से उत्सव मनाया। लोधा हनुमान मंदिर में भी दिनभर दर्शन के साथ सुंदरकांड पारायण और भजनों का दौर रहा।

By

Leave a Reply

You missed