whatsapp image 2025 07 02 at 175016 1751459632 63nLec

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया है। इसी मकान में RLP का दफ्तर भी चलता है। यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। इस मकान के बिजली कनेक्शन का करीब 11 लाख से ज्यादा का बकाया चल रहा था। नोटिस में 11 लाख 61 हजार 545 बकाया सर्वाधिक बिल बेनीवाल का बकाया
बिजली डिस्कॉम के नागौर अधीक्षण अभियंता (SE) अशोक चौधरी ने बताया- निगम ने बकाया वसूली और कनेक्शन काटने का अभियान चलाया। जिनके बिल 1 लाख रुपए से ज्यादा बकाया था, उनके कनेक्शन काटे गए हैं। इनमें सर्वाधिक 10 लाख 75 हजार रुपए प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल के बकाए थे। इनको पहले 6 बार सेटलमेंट करने और मीटर चेंज के लिए नोटिस भी दिया गया था। फिर भी उन्होंने रुपए जमा नहीं करवाए और न ही सेटलमेंट की फीस जमा करवाई। इनका सर्वाधिक बिजली बिल बकाया था, इसलिए कनेक्शन काटा है। बकाया जमा करवाने पर कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा। 8 नवंबर 2024 को भी जारी हुए थे नोटिस
8 नवंबर 2024 को भी अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर शहर सहायक अभियंता कार्यालय से बकाया वसूली के दो नोटिस जारी हुए थे। इसमें पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल निवासी अजमेरी गेट के बाहर ग्रामोत्थान के सामने नागौर शहर के नाम से है। इसी नोटिस में पेन से नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिखा है। ये नोटिस जारी होने के बाद अलग से पेन से लिखा गया है। 8 नवंबर 2024 की तारीख को जारी हुए इस नोटिस में लिखा गया था कि ‘आपके विद्युत खाता संख्या 1521-0249 में 9 लाख 82 हजार 953 रुपए बकाया है। अगले 15 दिन में ये बकाया जमा नहीं किया गया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि आपके घर में अवैध तरीके से बिजली चोरी मिलती है तो विजिलेंस अधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरा नोटिस शंकर लाल पुत्र रामदेव चौधरी मानासर नागौर के नाम से जारी है। इस नोटिस में पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा है। नोटिस में लिखा गया था कि ‘आपके विद्युत खाता संख्या 1813-0345 में 1 लाख 36 हजार 893 रुपए बकाया है। अगले 15 दिन में ये बकाया जमा नहीं किया गया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि आपके घर में अवैध तरीके से बिजली चोरी मिलती है तो विजिलेंस अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बिजली खर्च से अधिक राशि का बिल भेजा
नारायण बेनीवाल ने कहा- छह साल पहले बिजली खर्च से अधिक राशि का बिल भेजा। अधिकारी मनमर्जी से बिल भेज रहे थे। मार्च 2025 तक यह राशि 10 लाख से ऊपर कर दी। एक घर का इतना बिजली खर्च बताना और बड़ा बिल सवाल खड़े करता है। फिर भी हमने मार्च में 1.90 लाख रुपए बिल व दस हजार रुपए समझौता फीस के रूप में जमा कराए थे। कनेक्शन की फाइल समझौता प्रकरण में विचाराधीन है। डिस्कॉम के लिए प्रेमसुख बेनीवाल नेताजी का भाई बाद में उपभोक्ता पहले है। ऑफिस के लिए लेटर लिखा था
कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा- बिजली बिल को लेकर तो डिस्कॉम ही जवाब दे सकता है। सांसद कार्यालय का मामला मेरे अधीन आता है। इसको लेकर सांसद ने अटल सेवा केंद्र मांगा था, लेकिन वो नियमानुसार दे नहीं सकते। फिर जिला परिषद में देने के लिए चिट्‌ठी लिखी थी। जो उन्होंने अब तक स्वीकार नहीं किया। रही बात फ्री बिजली की तो वो सरकारी कार्यालय देने पर ही संभव है। प्राइवेट ऑफिस तो कहीं भी चला सकते हैं। SE बोले- सांसद हों या आम नागरिक, बिल तो भरना पड़ेगा
डिस्कॉम SE अशोक चौधरी ने कहा- छह साल से बिजली का बिल बकाया है। सांसद हो या कोई आम नागरिक बिजली का बिल तो भरना ही पड़ेगा। पिछले छह साल से बिल बकाया चल रहा है। पहले दो बार प्रेमसुख बेनीवाल को डिस्कॉम ने नोटिस भी दिया, मगर बिल जमा नहीं हुआ। ऐसे में बुधवार को कनेक्शन काटा। समझौता प्रकरण को लेकर एसई ने कोई जवाब नहीं दिया। नोटिस देने की बात झुठलाई जाने और समझौता राशि कितना बाकी है कि सवाल पर SE ने चुप्पी साध ली। बेनीवाल बोले- SE ने धोखा दिया, सेटलमेंट नहीं किया
हनुमान बेनीवाल ने कहा- सरकार सांसद को कार्यालय उपलब्ध कराती है। बिजली सुविधा फ्री देती है। मुझे न तो कार्यालय मिला न ही बिजली फ्री मिली। फिर भी मैं अपने घर से जनसुनवाई केंद्र चला रहा हूं। मुझे बिजली फ्री लेनी ही नहीं थी। 23 मार्च को SE ने दो लाख रुपए लेकर कहा था कि गलत चढ़ी बिल राशि का सेटलमेंट प्रक्रिया में समाधान कर देंगे। SE ने धोखा किया और सेटलमेंट नहीं किया। मैंने MD को भी कहा था। 25 जून को मैंने MD को सूचना दी कि समाधान क्यों नहीं कर रहे हो। जब घर पर कोई नहीं है तो चोरी-छिपे कनेक्शन काटने की नौबत कैसे आ गई। मुझे झूठा बदनाम कर रहे हैं। यदि सीएम में दम है तो मेरा एनकाउंटर करके दिखाएं। बेनीवाल के बिजली बिल से जुड़े मामले की ये खबर भी पढ़ें… हनुमान बेनीवाल ने 6 साल से नहीं भरा बिजली बिल?:ज्योति मिर्धा बोलीं- 10 लाख से ज्यादा बकाया, नोटिस जारी, जानिए- दावों की हकीकत क्या हनुमान बेनीवाल और उनके भाई जिस जगह नागौर में रहते हैं उस घर पर 10 लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया चल रहा है। वसूली के लिए डिस्कॉम ने नोटिस दिया है, मेरे ख्याल से बिल जमा नहीं करवाया तो कनेक्शन भी कटेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

You missed