राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल में जम्मू – कश्मीर में हुए आतंकवादी घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि है सरकार का फेलियर है। उन्होंने राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में लगे अधिकारियों और मंत्री केके विश्नोई को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए 26 अप्रैल से सरकार के खिलाफ युवाओं के साथ आंदोलन करने का ऐलान भी किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा- जम्मू कश्मीर में 27 से ज्यादा सीधे-साधे लोगों की हत्या के मामले में देश की सरकार का बड़ा फेलियर रहा है। जिस तरह कारगिल में बड़ी घुसपैठ हुई थी। इसमें हजारों सैनिकों की जान गवाने के बाद हमारी कारगिल विजय हुई थी। ठीक इसी तरह पहलगाम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। वहां सरकारी तंत्र ने ठीक ढंग से काम नहीं किया। जिस तरह से बाद में आनन – फानन में वहां नेताओं की एंट्री हुई। अगर यही काम पहले कर लिया जाता तो आज हालात इस तरह के नहीं होते। जब सरकार पंजाब में आतंकवाद खत्म कर सकती है तो जम्मू कश्मीर में भी ऐसा हो सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री के बड़े बयानों से अब काम नहीं चलेगा। अब सरकार को आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पीओके पर कब्जा करना चाहिए। आज नहीं तो कल सरकार को यह करना ही है। फिर इंतजार की बात का करना है। यह बतौर सांसद न सिर्फ मेरी बल्कि, करोड़ों देशवासियों की आवाज है। हम सब चाहते हैं कि अब वह पो के नहीं रहे बल्कि वहां भी भारत का झंडा लहराए। हनुमान बेनीवाल ने कहा- आज नहीं तो तक केंद्र सरकार को अग्नि वीर को भी खत्म करना ही होगा। आखिर कोई 4 साल लड़ने के लिए क्यों ही जाएगा। रीट लेवल – 1 को रद्द कर करवाए सीबीआई जांच हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी। तो प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें पेपर लीक के बाद सिर्फ लेवल – 2 की परीक्षा को रद्द किया गया। जबकि लेवल – 1 में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। ऐसे में तब बीजेपी के नेताओं ने रीट लेवल – 1 सब-इंस्पेक्टर और पीटीआई जैसी भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने की बात कही थी। प्रदेश में बीजेपी सरकार के बाद अब सरकार अपनी ही वादों को भूल गई है। अब तो दिल्ली में लोग मेरा मजाक बनाते हैं, मुझे कहते हैं कि क्या राजस्थान से कोई फर्जी डिग्री मिल जाएगी। राजस्थान अब फर्जी डिग्री और गैंगवार का अड्डा बन गया है। पांच जगह से चल रही भजनलाल सरकार हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में बीजेपी सरकार के गठन के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। सवा साल में इस सरकार के नाम सिर्फ असफलताएं ही हैं। सरकार के अलग-अलग पांच जगह पावर केंद्र बने हुए हैं। इसकी वजह से मुख्यमंत्री को खुद यह नहीं पता कि उन्हें आज दिन में क्या करना है। खरबूजे काटने से अब काम नहीं चलेगा। भजनलाल जी में बहुत ज्यादा बचपना है। हालात ऐसे हैं कि छोटे बच्चे भी भजनलाल नहीं बनना चाहते हैं। अगर कोई उन्हें प्यार से भी कहता है कि यह भजनलाल बनेगा। तो वह भी कह देते हैं कि हमें भजनलाल मत बनाओ, चाहे कुछ भी कह दो। राजस्थान बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तक संतुष्ट नहीं है। 26 अप्रैल से करेंगे आंदोलन हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने के साथ ही नौजवानों की तमाम मांगों को लेकर मैं युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करूंगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर जयपुर में एक लाख लोगों की रैली भी आयोजित करूंगा। युवाओं की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ूंगा। अब तक दर्जनों लोगों को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार किया जा चुका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्य भी पकड़े जा चुके हैं। फिर भी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय जो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का नजदीकी था। अब भजनलाल शर्मा का भी नजदीकी बन गया है। इस वजह से संजय से अब तक पूछताछ तक नहीं की जा रही है। जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सभी खुफिया दस्तावेज अध्यक्ष के पास ही रहते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग का हो पुनर्गठन बेनीवाल ने कहा- हम चाहते हैं कि राजस्थान सरकार लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन करें। राजस्थान में भी उनकी सरकार है, केंद्र में भी सरकार है। अगर सरकार की इच्छा शक्ति हो तो एक ही दिन में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है। पूरे कुएं में ही भांग मिली हुई है। इसलिए सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग नहीं करना चाहती है। कोई किसी का रिश्तेदार है तो कोई किसी का रिश्तेदार है। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री हैं। इनके पास वैसे तो कोई फाइल नहीं जाती है। लेकिन उनके दामाद भी सीबीआई से छिपते हुए भाग रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। जब किसी मुख्यमंत्री को इतने कम वक्त में पांच बार धमकियां मिल गई हैं। जब राजस्थान का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है। आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि जब तक बच्चे फिर से स्कूल से घर नहीं लौट जाते है, तब तक घर वालों के मन में टेंशन रहती है। पूरा राजस्थान खौफ के साए में जी रहा है। केके विश्नोई सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में लिप्त हनुमान बेनीवाल ने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच में पता चला कि धोरीमन्ना की दो लड़कियां मंजू और संतोष विश्नोई जो सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट हुई थी। उन्होंने एसओजी में अपने बयान में कहा है कि चम्मी को 6 लाख देकर परीक्षा में बिठाना है। सरकार के मंत्री केके विश्नोई से 6 लाख रुपए उस लड़की द्वारा लिए जाते है। सिर्फ मंत्री ही नहीं बल्कि, मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे कई आला अधिकारी भी अपनी महिला मित्रों की वजह से सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दोषियों को बेनकाब होने से रोक रहे हैं। उन्हें डर लग रहा है कि कही यह जांच हम तक नहीं पहुंच जाए। पायलट को गर्मी से एलर्जी हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तारी का डर था। इसलिए उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि हम आपको उपचुनाव जीता देंगे। लेकिन बस आप हमें गिरफ्तार नहीं करना। यही कारण है कि कांग्रेस के नेताओं ने खुद की जमानत जब्त करवा दी। हकीकत में तो कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी आपस में मिली हुई है। इसके खिलाफ सिर्फ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही संघर्ष कर रही है। इस दौरान सचिन पायलट को लेकर व्यंग्य करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह एक वाले नेता हैं। उन्हें ज्यादा गर्मी में एलर्जी हो जाती है। वहीं अशोक गहलोत अंदर ही अंदर काम करते रहते हैं।