नूनिया गोठड़ा स्थित हनुमान मंदिर में हुई दानपात्र चोरी की घटना को पुलिस ने आरोपी को वारदात के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हारों की ढाणी, नूनिया गोठड़ा के निवासी 76 वर्षीय हरिराम पुत्र महादाराम कुमावत ने स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि जब वे सुबह घूमने निकले थे, तो उन्होंने मंदिर में स्थापित दानपात्र को टूटा हुआ पाया। उसी दौरान, उन्होंने सुनिल उर्फ सेठी पुत्र भागीरथ निवासी कुम्हारों की ढाणी को दानपात्र से पैसे निकालते हुए देखा। शिकायतकर्ता हरिराम के अनुसार जब उन्होंने आरोपी को आवाज दी, तो वह तुरंत मौके से भाग गया। भागने की हड़बड़ी में उसकी झोली से कुछ पैसे नीचे गिर गए, जबकि शेष राशि वह अपने साथ ले जाने में सफल रहा। इस चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए, थानाधिकारी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने घटना के केवल 12 घंटे के भीतर ही आरोपी सुनिल (29) उर्फ सेठी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी सुनिल उर्फ सेठी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कुछ अन्य वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से इलाके में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।