app 17505099156856a95b348b6 1000390204 XrmjJv

भास्कर न्यूज | सिरोही हरजनपुरा के राजकीय विद्यालय के पास आम रास्ते में पानी भरने से ग्रामीणों सहित रास्ते पर चलने वाले रहागीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ये रास्ता अनेक ढाणियों को जोड़ता हुआ आगे निकलता है। मोटरसाइकिल चालक कई बार अपना संतुलन खो देने से पानी के गड्ढे में गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पानी ज्यादा दिन तक इकट्ठा होने के कारण पानी में बदबू आती है। मक्खी मच्छर खेलने का प्रकोप छाया रहता है। इससे मौसमी बीमारी फैलने का डर लगा रहता है। राहगीरों को गुजरने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply