Site icon Raj Daily News

हरियाणा में ट्रक-पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत, 20 घायल:नूंह में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे; सभी राजस्थान के रहने वाले

हरियाणा में नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-अलवर रोड पर गुरुवार को एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इससे दोनों गाड़ियां सड़क के नीचे उतरकर पलट गईं और पिकअप में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी राजस्थान के रहने वाले थे और फिरोजपुर झिरका में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। घायलों में 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें अलवर के अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद के PHOTOS… पाटा कॉलोनी से महू चोपड़ा गांव आया था परिवार
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ तहसील के गांव पाटा कॉलोनी से एक परिवार पिकअप में सवार होकर हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका के गांव महू चोपड़ा में आए थे। पिकअप में करीब 25 लोग सवार थे। ये सभी गांव महू चोपड़ा में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। अंतिम संस्कार होने के बाद जब ये लोग शाम को नूंह से लौटने लगे तो गांव रावली के पास इनकी पिकअप गाड़ी सिंगल रोड पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने से दोनों गाड़ी सड़क से नीचे जाकर पलट गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच है। लोगों को बाहर निकाला तो चीख-पुकार मची
हादसा होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी थी। लोगों ने जैसे ही घायलों को पिकअप से निकलना शुरू किया, वैसे ही घटनास्थल पर महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार शुरू हो गई। लोगों ने सभी घायलों को पिकअप से निकालकर रोड किनारे लेटाया। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थीं। इनसे सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Exit mobile version