हरियाणा और राजस्थान के बीच बारिश के पानी को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है। मानसून आते ही राजस्थान के भिवाड़ी से बारिश का पानी हरियाणा के धारूहेड़ा में घुस जाता है, जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। इससे नाराज धारूहेड़ा के लोग अब पानी रोकने के लिए बॉर्डर पर रैंप और अन्य बांध जैसी व्यवस्थाएं बना रहे हैं। इसको लेकर दोनों राज्यों के लोगों में तनाव है। अब राजस्थान की ओर से जवाबी कदम उठाया गया है। भिवाड़ी में 13 जुलाई को ‘रैंप हटाओ पंचायत’ बुलाई गई है, जिसमें करीब 35 गांवों के लोग शामिल होंगे। यह पंचायत रैंप को हटाने के लिए दबाव बनाएगी। मामला गरमाता जा रहा है और दोनों राज्यों की सीमाओं पर हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। मिट्टी डालने पहुंचे चेयरमैन तो हुआ विवाद धारुहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह यादव मिट्टी का ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पहुंचे। यहां पर लोग इतने उग्र हो गए कि चेयरमैन को पीटने में पर उतारु हो गए। बड़ी मुश्किल से मिट्टी का ट्रैक्टर लेकर चेयरमैन वहां से वापस आए। 4 दिन पहले तोड़ा था रैंप राजस्थान के भिवाड़ी से आए लोगों ने बॉर्डर पर बनाया गया रैंप तोड़ दिया था। जिसके कारण बारिश का पानी धारूहेड़ा शहर में घुस गया। जिसके बाद विवाद की स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी प्रशासन के द्वारा पुलिस तैनात की गई थी। क्या है हरियाणा-राजस्थान का विवाद हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर एक तरफ धारूहेड़ा है तो दूसरी तरफ भिवाड़ी है। भिवाड़ी शहर ऊंचाई पर बना हुआ है तो धारूहेड़ा शहर ढलान पर है। बारिश के मौसम में भिवाड़ी शहर का पानी धारूहेड़ा की तरफ आता है तो इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री संचालक अपने वेस्ट को पानी में छोड़ देते हैं, जो धारूहेड़ा शहर में आ जाता है। उसी से धारूहेड़ा शहर व आसपास के गांवों के लोग परेशान हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने बनवाया था रैम्प हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर रेवाड़ी पहुंचे तो धारूहेड़ा के लोग उन्हें बॉर्डर पर ले गए। हालात देखकर उन्होंने बॉर्डर पर रैंप बनाने का निर्देश दिए। जिसके बाद रैंप बनाया गया। रैंप बनने से पानी हरियाणा की तरफ नहीं आया और भिवाड़ी में पानी से हालात खराब हो गए। जिसके बाद वहां के लोगों ने रैम्प तोड़ दिया। राव इंद्रजीत ने लगाई फटकार केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मंच पर मौजूद राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ को फटकार लगाई गई थी। राव ने कहा था कि भिवाड़ी के पानी मुद्दे पर वे उनका हस्तक्षेप कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन को कर दिया है सूचित : कंवर सिंह यादव धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा कि 13 जुलाई को राजस्थान के लोग महापंचायत बुला रहे हैं, रैंप को तोड़ा जाएगा। मैंने प्रशासन को सूचित कर दिया है। मिट्टी डालने गया तो मेरे साथ भी झगड़ा गया। अगर रैंप टूटा तो धारूहेड़ा शहर भिवाड़ी के पानी से डूब जाएगा।