राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए “हरियालो राजस्थान” नाम का एक खास अभियान चला रही है। इस अभियान का मकसद है कि हर गांव, हर शहर और हर गली में पेड़-पौधे लगाए जाएं ताकि हमारा प्रदेश हरियाली से भर जाए और पर्यावरण भी सुधरे। इसी अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र पर आम लोगों को बहुत ही कम दाम में फलदार और छायादार पौधे दिए जा रहे हैं। इसका फायदा यह है कि अब हर कोई आसानी से पौधे खरीद सकता है और अपने घर, खेत या गली-मोहल्ले में लगा सकता है। उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. शंकरलाल जाट ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को अच्छे और मजबूत पौधे कम कीमत में उपलब्ध करवाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पेड़ लगाएं और हरियाली फैलाएं। उन्होंने बताया कि सीताफल ग्राफ्टेड के 11,500 पौधे 60 रुपए प्रति पौधा, सहजन के 4,000 पौधे 25 रुपए प्रति पौधा, सीताफल बीजू के 13,500 पौधे 25 रुपए प्रति पौधा, जामुन के 3,200 पौधे 25 रुपए प्रति पौधा, नींबू के 2,200 पौधे 25 रुपए प्रति पौधा, आंवला के 2,200 पौधे 15 रुपए प्रति पौधा, नीम के 700 पौधे 20 रुपए प्रति पौधा, पैशन फ्रूट के 5,000 पौधे 25 रुपए प्रति पौधा और कंरज के 2,000 पौधे 20 रुपए प्रति पौधा की दर से उपलब्ध हैं। यह सभी पौधे चित्तौड़गढ़ के सीताफल उत्कृष्टता केंद्र से रोजाना सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक खरीदे जा सकते हैं। यहां कोई भी व्यक्ति आकर पौधे ले सकता है। इस केंद्र से किसानों को भी बहुत फायदा हो रहा है, क्योंकि उन्हें अच्छे पौधे कम दाम में मिल रहे हैं और वे अपने खेतों में फलों के पेड़ लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। वहीं, घर में रहने वाले लोग भी अपने आंगन या छत पर यह पौधे लगाकर ताजगी और हरियाली ला सकते हैं।

Leave a Reply