Site icon Raj Daily News

हर साल हिंदू नववर्ष पर मनाया जाएगा राजस्थान दिवस:CNG सस्ती होगी, 2.5% वैट घटाया, अगले साल 26 हजार पदों पर भर्ती होगी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा की है कि अगले वित्तीय वर्ष में 26 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शिक्षक, वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस सहित अन्य विभागों के पद शामिल हैं। वहीं, अब हर साल 30 मार्च की जगह हिंदू नववर्ष पर राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही 19 फरवरी को पेश किया गया बजट विधानसभा में पास हाे गया है। इसके साथ ही सीएम ने राजस्थान में CNG और PNG से 2.5% वैट घटाकर 7.5 कर दिया है। इससे प्रदेश में नेचुरल गैस सस्ती होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्पादन लागत घटाने और आमजन को राहत देने के लिए यह फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा- शेखावाटी में यमुना का पानी लाने के लिए 5 मार्च को हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त डीपीआर तैयार करने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है और वह पेपर मेरे पास है। कुछ चुनाव का समय था, हम भी बिजी थे, लेकिन टास्क फोर्स बना दी है। सीएम ने दौसा और बालोतरा में नगर विकास न्यास(यूआईटी) बनाने की घोषणा की है। नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- माधुरी सेकेंड ग्रेड की हीरोइन:खाटूश्यामजी-गोविंददेवजी के लिए 100 करोड़ नहीं दिए गए, IIFA के लिए फाइल को बुलेट ट्रेन बनाया
विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- IIFA पर आपने 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन आपसे खाटूश्याम जी और गोविंददेव जी के लिए 100 करोड़ नहीं दिए गए। लेकिन आईफा के लिए फाइल को बुलेट ट्रेन की तरह चला दिया। इस आयोजन में कोई भी फर्स्ट ग्रेड का एक्टर नहीं आया, केवल सेकेंड ग्रेड वाले एक्टर आए। फर्स्ट ग्रेड एक्टर में सिर्फ शाहरुख खान थे। इस बीच किसी ने माधुरी का नाम लिया तो जूली ने कहा- आजकल माधुरी दीक्षित भी सेकेंड ग्रेड में ही है।(पढ़िए, पूरी खबर)

Exit mobile version