Site icon Raj Daily News

हल्दी घाटी गोशाला में आईसीयू वार्ड शुरू:बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों को मिलेगी सुविधा, एम्बुलेंस को मिलेगा मुफ्त डीजल

00feeade b56f 4008 8f40 c0b4c7bcd20c1751006168701 1751007822 NrIHvY

झालावाड़ की हल्दी घाटी गोशाला में बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों के लिए आईसीयू वार्ड की शुरुआत की गई है। झालावाड़ गोशाला संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू ने फीता काटकर वार्ड का लोकार्पण किया। गोशाला संचालक ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में 40 गायें हैं। यहां पीड़ित, कमजोर और चलने-फिरने में असमर्थ गायों की देखभाल की जाती है। अब आईसीयू वार्ड की सुविधा से इन गायों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। आईसीयू वार्ड के निर्माण में रेखराज चोपदार और उनकी पत्नी लीला चोपदार ने अपने बेटे रोहित राज के जन्मदिन पर 1 लाख 33 हजार रुपए का सहयोग दिया। कार्यक्रम में दोनों का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर शैलेंद्र यादव ने गोशाला की एम्बुलेंस के लिए निशुल्क डीजल देने की घोषणा की। समारोह में श्री कृष्ण गोशाला के सचिव प्रेम दाधीच का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया।

Exit mobile version