हरियाणा में भी राजस्थान के खाटू श्याम की तरह तोरण द्वार बनाया गया है। यह द्वार हिसार जिले के हांसी में बनाया गया है। शहर के जींद चौक पर श्याम मंदिर के पास 50 लाख रुपए की लागत से यह तोरण द्वार बनाया गया है। इस द्वार श्याम भक्तों की मांग पर बनाया गया है। जो एक साल में बनकर तैयार हुआ है। तोरण द्वार की ऊंचाई करीब 22 फीट है। द्वार के निर्माण में राजस्थान के धौलपुर पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। तोरण द्वार के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में श्री श्याम देवाय नमः लिखा हुआ है। सुंदर लाइटें भी लगाई गई हैं। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि तोरण द्वार का उद्घाटन गुरुवार शाम विधायक विनोद भयाना करेंगे। बताया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में पहला तोरण द्वार बनाया गया है। मिनी खाटू के नाम से प्रसिद्ध है खाटू नगरी
हांसी को मिनी खाटू नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर साल श्याम बाबा का बड़ा आयोजन होता है। देशभर से लोग हांसी श्याम मंदिर में पहुंचते हैं। भक्तों की आस्था को देखते हुए ही तोरण द्वार बनाया गया है। श्री श्याम मंदिर हांसी के वार्षिक महोत्सव में लक्ष्मी श्रृंगार की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है। श्याम बाबा का श्रृंगार नोटों की माला से किया जाता है और लाखों रुपए की नोटों की माला बना कर श्याम बाबा का सिंगार किया जाता है। 52वें महोत्सव में 50 लाख के नोटों से सजाया था दरबार
बता दें कि हांसी में विश्वकर्मा चौक स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में 52वां महोत्सव मनाया गया था। इस महोत्सव में श्याम बाबा का 50 लाख के नोटों से दरबार सजाया गया था। सजावट में 10 के नोट से लेकर 500 तक के नोटों का प्रयोग किया गया था। बाबा पर इतना चढ़ावा आया कि माला से बाहर भी नोटों की गड्डियां रखनी पड़ी। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने दावा किया था कि आज से पहले हरियाणा में श्याम बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी श्रृंगार कही नहीं हुआ है। दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा 20 दिन में नोटों की माला को तैयार करवाया गया है।
![हांसी खाटू श्याम में बना 50 लाख का तोरण द्वार:धौलपुर से मंगाया पत्थर, 1 साल में तैयार, ऊंचाई 22 फीट, लाइटों से सजाया 1 ezgif 6e1080bd633e8 1738772938 A60v1Q](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/ezgif-6e1080bd633e8_1738772938-A60v1Q.gif)