हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में एसओजी की जांच में 7 और कर्मचारियों का भी लीक पेपर से नाैकरी लगने का मामला सामने आया है। एसओजी ने इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया ताे ये कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं गए। बाद में पता चला कि सभी गायब हैं। एसओजी एक माह से इनको तलाश रही है। एसओजी को इनके अलावा 14 संदिग्ध कर्मचारियों के बारे में भी लीक पेपर से परीक्षा पास करने की जानकारी मिली है। यानी एसओजी की राडार पर 21 एलडीसी हैं, जिनसे पूछताछ हाेगी। इनमें चूरू जिले के सबसे अधिक चयनित एलडीसी है। बता दें कि इससे पहले एसओजी 29 जनवरी काे 9 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी की टीमें हनुमानगढ़ स्थित रावतसर निवासी सुनील, रामप्रकाश निवासी मूंडवा-नागौर, बीकानेर के मलकीसर छोटा स्थित जाटों का बास निवासी विकेश कुमार मान, चूरू के राजगढ़ स्थित जनऊ खारी निवासी रमेश कुमार, चूरू के रूखासर निवासी दिनेश कुमार, चूरू के रूखासर निवासी राजेश कुमार रेवाड़, नागौर के खजवाना निवासी ओमप्रकाश जाखड़ को तलाश रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह के सरगना बीकानेर निवासी पौरव कालेर ने दिल्ली से मक्खी ब्लूटूथ खरीदे थे। पौरव की जानकारी पर टीम साक्ष्य जुटाने के लिए दिल्ली भी गई है।