Site icon Raj Daily News

हाईवे पर ट्रकों से करते थे डीजल चोरी, 4 आरोपी:दो कारें बरामद, कई बार कर चुके ऐसी वारदातें, प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर में प्रतापनगर थाना पुलिस ने देबारी में चित्तौड़गढ़ हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले चार आरोपियों को बीती रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग ली गई दो कारें भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार चंदेसरा निवासी राजकुमार गुजराती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने 10 जून को अपना ट्रक गोवला पावर हाउस चौराहे के पास खड़ा किया था। ट्रक के टैंक में उस समय लगभग 250 से 300 लीटर डीजल भरा हुआ था। जब वे अगले दिन लौटे तो पाया कि टैंक का ढक्कन टूटा हुआ था और डीजल गायब था। पास ही खड़े हरियाणा के एक अन्य ट्रक से भी 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरों की हरकतें कैमरे में कैद मिली। जिसमें वे ड्रम और केन में डीजल भरकर कार में ले जाते हुए नजर आए। जांच के आधार पर पुलिस ने नाई के करनाली फला निवासी राजाराम उर्फ राजू, ख्यालीलाल, किशनलाल और भैरूलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी देर रात देबारी हाईवे पर सुनसान इलाकों में खड़े ट्रकों को निशाना बनाते थे। पिछले 4-5 महीनों में कई बार डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों पर पूर्व में चोरी, लूट, नकबजनी के मामले दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी किशनलाल पर पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट और मारपीट के तीन मामले और राजाराम पर एक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों के कनेक्शन खंगाल रही है।

Exit mobile version