4 1749804452 A7pe5b

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को रिलीज हुए आज एक हफ्ता हो गया है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सैकनिल्क के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपए कमाए है। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। हाउसफुल 5 का कलेक्शन अब तक.. कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का बुरा हाल हाउसफुल 5 से एक दिन पहले यानी 5 जून को रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बुरा हाल है। मण‍िरत्नम के डायरेक्‍शन में बनी ‘ठग लाइफ’ ने तमिल, तेलुगु और हिंदी वर्जन मिलाकर पहले हफ्ते में महज 43.37 करोड़ रुपए का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि इसका बजट 270 करोड़ रुपए है। ठग लाइफ का कलेक्शन अब तक.. एक्शन-कॉमेडी के बाद अब हॉरर फिल्म में नजर आएं अक्षय? मिड डे के मुताबिक, अक्षय कुमार जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक हॉरर फिल्म में नजर आ सकते हैं, जो लोक कथाओं पर आधारित होगी। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय को इस फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ महीनों पहले मिल चुकी है। उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है। हालांकि, अभी उन्होंने फिल्म को आधिकारिक तौर पर साइन नहीं किया है।

Leave a Reply

You missed