orig 1993 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1742511662 ZBgbFY

दो महीने पहले भर्ती हुए करीब 5 हजार जूनियर अकाउंटेंट सिर्फ हाजिरी भरने की नौकरी कर रहे हैं। इनके पास न बैठने को ऑफिस है और न कोई काम। रोजाना ट्रेजरी ऑफिस आते हैं, दस्तखत करते हैं, लौट जाते हैं। जल्द इनकी सैलरी भी शुरू हो जाएगी, क्योंकि कोष व लेखा निदेशालय ने 17 मार्च को आदेश जारी कर दिए हैं। सैलरी के लिए बजट का आवंटन भी हो गया है। गुरुवार को जारी ताजा आदेश में सभी के वेतन का भुगतान 31 मार्च से पहले करने के निर्देश हैं। दो साल के प्रोबेशन पीरियड में इन्हें 23,700 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इधर, दो माह से सैलरी नहीं मिलने से दूसरे जिलों में नियुक्ति पाने वाले जूनियर अकाउंटेंट्स के सामने रहने-खाने व अन्य खर्चों के लिए पैसों का इंतजाम करने का संकट है। बता दें कि कनिष्ठ लेखाकर एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा-2023 में 4,748 जूनियर अकाउंटेंट्स का चयन हुआ था। इन्हें 41 जिलों के 45 ट्रेजरी ऑफिसों में तैनात किया गया है। ट्रेनिंग अगले माह से, पोस्टिंग भी जल्द होगी नागौर: ट्रेजरी ऑफिस में हाजिरी भरने के बाद खड़े जूनियर अकाउंटेंट। सभी की ट्रेनिंग पूरी होने में दो साल लगेंगे नए जूनियर अकाउंटेंट्स को कोई काम क्यों नहीं दिया गया? कहां कितने पद खाली हैं, यह पता करने में समय लगा। अब इन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग शेड्यूल अभी तक क्यों नहीं जारी हुआ? इंटीग्रेटेड सिस्टम की ट्रेनिंग दे दी है। 3 महीने की ट्रेनिंग का शेड्यूल बन रहा है। अलगे महीने से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। जूनियर अकाउंटेंट को दस्तखत के बाद अफसर कहते हैं कि रुको मत, यहां से निकलो। वहीं, नए बैच की ट्रेनिंग अभी शुरू नहीं हुई है। इसका शेड्यूल ही जारी नहीं हुआ है। नए बैच की नियमित ट्रेनिंग को पूरा होने में कम से कम 2 साल लगेंगे, क्योंकि विभाग के पास संभाग मुख्यालयों पर ही इसके सेंटर और एक्सपर्ट्स हैं। हर सेंटर पर एक बैच में 70 से 80 जूनियर अकाउंटेंट होते हैं।

By

Leave a Reply