Site icon Raj Daily News

हाजी गनी बाबा क्रिकेट : सार्थक और आर्यन के खेल से जीती टीमें

जयपुर | सार्थक त्यागी (7 रन 4 विकेट) की गेंदबाजी और आर्यन जैन (43 रन और 13 पर 2) के अॉलराउंड खेल से क्रमश: कैंडलविक और जयपुरिया एकेडमी ने सोमवार के खेले गए 8वें हाजी गनी बाबा स्मृति क्रिकेट में अपने-अपने मैच जीत लिए। कैंडलविक ने पहले मैच में सबा क्लब को 101 रन से और दूसरे मैच में जयपुरिया एकेडमी ने एमी एकेडमी को 5 विकेट से पराजित किया। पहले मैच में कैंडलविक ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए। ओशनिक ग्रोवर ने 44, मोहम्मद कैफ ने 43 नाबाद रन बनाए। मोहम्मद बिलाल ने 39 पर 2 विकेट लिए। सबा क्लब की टीम 79 रन ही बना सकी। लखन चौधरी ने 41 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में एमी एकेडमी ने 90 रन बनाए। आयुष आमेरिया ने 35 रन का योगदान दिया। गणेश चौधरी ने 30 पर 3 विकेट और अभिजय भण्डारी ने 17 पर 2 विकेट लिए। जयपुरिया एकेडमी के 5 विकेट पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Exit mobile version