Site icon Raj Daily News

हाडौती में पहली बार आयोजित होगा कोटा ट्रेवल मार्ट:होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की ओर से जनवरी में प्रस्तावित कार्यक्रम

कोटा संभाग में पहली बार कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन करवाया जाएगा होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान, कोटा डिवीजन के द्वारा जनवरी में इस कार्यक्रम को प्रस्तावित किया गया है। कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और पर्यटकों को कोटा की ओर आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से कोटा के पुरातत्व, धार्मिक, ऐतिहासिक, अभ्यारण्य स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोटा संभाग की संस्कृति और रहन-सहन त्योहार, कोटा दशहरा जैसे मशहूर आयोजन को केंद्रित रखकर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा कोटा ट्रेवल मार्ट को हाडोती मेंआयोजन किए जाने की दिशा में पहल की जा रही है। तीन दिवसीय जनवरी में होगा कार्यक्रम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस मार्ट के द्वारा राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर ऑपरेटर और पर्यटकों को यहां के पर्यटन, आस्था के स्थान को पर्यटक मानचित्र पर लाकर आकर्षित करने हेतु और उसके द्वारा यहां की रोजगार और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ट्रैवलमार्ट का आयोजन जनवरी में प्रस्तावित है। ट्रैवल मार्ट का आयोजन अभी तक जयपुर में ही होता रहा है। उसको कोटा में राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाने वाला है। उन्होंने बताया कि आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय ट्रेवल मार्ट में हस्तकला ,लोक कला, संस्कृति, धार्मिक स्थान के बेहतर जानकारी के साथ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएंगे। इस कार्यक्रम से पर्यटन के साथ स्थानीय प्रसिद्ध उत्पाद देश और विदेश में प्रचारित हो सके और यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।

Exit mobile version